Add To collaction

इन लव विथ बिलियनेयर( कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ) (भाग-13)







अगली सुबह निहारिका जी सबसे पहले उठ जाती है और  हाल में जाकर माइक लेकर कहती है ...... अरे बच्चो अब  तो उठ जाओ ....इतनी देर तक कौन सोता है  .. कोई छोटे बच्चे तो नहीं रह गए हो ...सिर्फ 5 मिनट दे रही सब लोग नीचे  आ जाओ वरना मै ...आ रही डंडा लेकर......

( अंदर रूम में आनंद खुद से कहता है )

आनंद - ( उबासी लेते हुए) हे भगवान......ये सुबह सुबह कौन चिल्ला रहा है ....किसका दिमाग खराब है ।

(आवाज आती है तुम्हारी मां का दिमाग खराब है )

आनंद - वो तो बिल्कुल सच कहा 
निहारिका जी - क्या सच में आनंद बेटा ?

( आनंद दरवाजे की तरफ देखता है तो निहारिका जी खड़ी होती है )

आनंद - ( हंसते हुए ) अले नहीं आप तो हमारी समझदार माता जी है 🤣
निहारिका जी - ठीक है मक्खन बाद मे लगाना ...अभी तो  हल्दी लगाना है ...
आनंद -( खुश होकर) मेरी भी आज ही लगवा दो ना ...
निहारिका जी  - चिंता मत करो ऋषभ के बाद तुम्हारी ही टर्न है और अब जल्दी से निकलो बिस्तर से ...आज भी बहुत काम है ।
आनंद - (हाथ जोड़ते हुए ) जी माताजी आपका ऑर्डर सर आंखों पर ......

( निहारिका जी फिर वहां से हंसते हुए चली जाती है और आनंद फ्रेश होने के लिए वॉशरूम  चला जाता है )

..........

सब लोग होटल के गार्डन  को  पीले फूलों से सजाने में लगे होते है  , निहारिका और  श्वेता जी  हल्दी तैयार कर रही होती है । अर्थ  , रेहान , रिया और अनन्या झूले को फूलों से सजा रहे होते है  । आदि और आनंद खाने की तैयारी  देखते है , खुशी और जाहन्वी अवनी को तैयार करने में लगी होती है । बचे विहान .......वो तो आराम से सोफे पर बैठे हुए बस ट्विंकी को देखने में गुम थे तो  तभी आनंद आकार  कहता है ,

आनंद - भाई कुछ काम ही कर लो ....यू ही किसी को देखना ये हमारे संस्कार नहीं है ।
विहान - ( जोर से हंसते हुए ) क्या बोले संस्कार ...खुद जब देखते हो तो संस्कार नहीं याद आते ,
आनंद -  उफ्फ मै किसी को नहीं देखता ठीक है !!!
( तभी निहारिका जी पीछे से आकर दोनों का काम मरोड़ देती है और कहती है ,)
निहारिका जी - ये देखो दोनों नलायको को  ...सब लोग काम में लगे है  और ये बातचीत मे .. अभी तक अपनी जिम्मेदारी  नहीं समझे .....
आनंद - ( अपना काम छुड़ाते हुए ) मॉम आप इतनी इमोशनल क्यों हो रहे ... मैं जाता हूं 

(तभी बीच मे सपना जी ( विहान की मां) कहती है )

सपना - दीदी अब तो लगता है इनकी भी शादी करानी होगी  तभी तो ये अपनी जिम्मेदारी समझेंगे .....
आनंद -( ही ही ) मुझसे कौन करेगा शादी ?
सपना जी - ये देखो फोटो मेरी दोस्त की ...
आनंद - ओह चाची जी ये फोटो आप विहान को दिखाइए ...मै अभी से अपनी जिम्मेदारी समझ चुका हूं ....बाय 

( आनंद वहां से फरार हो जाता है और विहान फस जाता है )

सपना जी - बेटा तुम ही ये देख लो अब
विहान - प्यारी मेरी प्यारी मॉम ये फोटो और लड़की अपने पास रखिये... ..अभी अभी मुझे भी अपनी जिम्मेदारी समझ आ गई ....बाय ।

(निहारिका और सपना जी ....दोनों को ऐसे भागते हुए देखकर  हंसने लगती है )

.....

थोड़ी देर बाद ही  सारा गार्डन सज जाता है ,

सब लोग डेकोरेशन का काम पूरा करने के बाद तैयार होने चले जाते है ।

( आनंद सभी ब्वॉयज़ लोगो को कॉल करके अपने रूम मे बुलाता है और कहता है भाईयो आज हल्दी मे एक गेम खेलते है )
आदि - क्या मतलब ?

( फिर आनंद उन लोगो को पूरा प्लान बताता है तो सब कहते है वाह वाह बहुत मजा आने वाला है फिर )

तभी पीछे से ऋषभ कहता है ,
ऋषभ - तुम ऐसा कुछ भी नहीं करोगे ........
आनंद - वो तो मै करूंगा ...बाकी आपको मेरी बात माननी पड़ेगी वरना सबको बता दूंगा उस रात क्या हुआ था ,
(सारे ब्वॉयज़  ऋषभ की तरफ देखने लगते है )

ऋषभ -( घूरते हुए ) चुप रहो और दफा हो जाओ यहां से.....
( सब लोग ऋषभ का गुस्से वाला चेहरा देखते है तो धीरे से हंसते हुए वहां से खिसक लेते है बस आनंद को छोड़कर )

ऋषभ - ( रौबदार आवाज में ) अब तुम यहां क्या कर रहे हो जनाब ?
आनंद - आंखे खोल कर देखिए ये मेरा रूम है 
( ऋषभ इधर - उधर देखता है और आनंद को घूरते हुए वहां से निकल जाता है )
आनंद - ये हुई ना बात अब  हमारा प्लान धमाल मचाएगा।
........
सारी लड़कियां तैयार होकर आती है और गार्डन में एक साथ बैठ जाती है

और लास्ट में अवनी  आती है फूलों से सजी हुई ।

निहारिका जी अवनी के पास आकर कहती है कितनी खूबसूरत लग रही है मेरी बेटी ।
अवनी मुस्कुराने लगती है 
( तभी वो लोग देखते है कि  सारे ब्वॉयज़ एक साथ  आ रहे है पीले रंग के कुर्ता प्यजमा और  मुखौटे पहने हुए ,

सब लोग अवाक हो जाते है कि आखिर ये हो क्या रहा । निहारिका जी पूछती है ,
निहारिका जी - (आनंद का नाम लेकर पूछती हैं ) ये क्या हुलिया बना रखा है मुखौटा क्यों पहना  है ?

( कोई कुछ नहीं बोलता है )

निहारिका जी- कोई कुछ कहेगा 😐...ऋषभ कहा हो तुम जल्दी सामने आओ ?
(आनंद मन में ही कहता है ओह नो अभी ये माता जी का  आज्ञाकारी पुत्र आदेश पर बाहर निकल जाएगा और सारा प्लान पोपट हो जाएगा ... ....कुछ करना होगा )
तभी टविंकी ..निहारिका जी के पास जाकर धीरे से कहती है ,
ट्विंकी - आंटी जी 
निहारिका जी - हां बेटा बोलो 
ट्विंकी - आप ऋषभ जीजू को बाहर मत बुलाइए .. एक्चुली हम हल्दी से पहले एक गेम खेलना चाहते थे , तो बस सारे ब्वॉयज़ ने  मुखौटा पहन रखा है ताकि अवनी को पता ना चले कि ऋषभ जी कौन है ।
निहारिका जी - तो क्या प्लान है फिर ?
ट्विंकी- अभी एनाउंस करते है ।

( ट्विंकी फिर बीच मे आकर खड़ी हो जाती है और कहती है लेडीज़ न जैंटलमैन ...मुझे पता है आप लोग यही सोच रहे होंगे कि आखिर ब्वॉयज़ ने मुखौटा क्यों पहन रखा है ......तो हम एक गेम खेल रहे है .....जिसमे हमारी प्यारी  दुल्हन अवनी   अपने  प्यारे दूल्हे ऋषभ जी को  फाइंड करेंगी बिना उनका  मुखौटा नीकाले.....दूर से ही .......और अगर नहीं पता कर पाई तो बस उनकी हल्दी नहीं होगी ।

( सब लोग टविंकी को शॉकली रिएक्शन मे देखने लगते है )

टविंकी - (हंसते हुए) अरे मैं मजाक कर रही ...हल्दी होगी और जरूर होगी .
.(अवनी के पास जाकर कहती है )

टविंकी - अवनी आज दिखा दो सबको की तुम कितना प्यार करती हो ऋषभ जी से ......आज तुम्हारे प्यार का एग्जाम है 
अवनी - 🙄 ये कैसा अटपटा सा एग्जाम है हम नहीं दे रहे है ।
टविंकी - ठीक है फिर हम सबको बता देते है ....

( टविंकी जैसे ही बोलती  है कि अवनी ..ऋषभ जी से प्य....तभी अवनी उसका मुंह बंद कर देती है अपने हाथो से )

टविंकी - ऊ ऊ ऊ ......
अवनी - हम खेल रहे है अब शांति से यही खड़ी रहो ।

( फिर अवनी ब्वॉयज़ के सामने जाकर खड़ी हो जाती है और  सोचती है.... क्या नौटंकी है ...और ये ऋषभ जी कबसे ऐसी नौटंकियों में भाग लेने लगे......क्या करू कुछ समझ नहीं आ रहा है .........तभी टविंकी सोंग चला देती है ,

मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं
थोड़ ठहरो सजन मजबूरियाँ हैं)-२
मिलन होगा अभी इक रात की दूरिया है
मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियाँ हैं

( सभी लोग हंसने लगते है गाने को सुनकर )

अवनी फिर  सारे ब्वॉयज़ के पास चक्कर लगाने लगती है  और धीरे से कहती है (ओह हो ऋषभ जी कहा है आप ) और जैसे ही वो मुड़ने वाली होती है वहीं रुक जाती है और सामने खड़े बॉय की तरफ देखकर मुस्कुराने लगती है और कहती है मिल गए ऋषभ जी ।

ट्विंकी - क्या सच में मिल गए या मजाक कर रही हो ?

ऋषभ (उसी टाइम अपना मुकौटा निकाल देता है )

ट्विंकी - वाह अवनी मान गए तुम्हारे प्यार को ...पास हो गई तुम तो अपने एग्जाम में ।
( अवनी मुस्कुरा देती है और ऋषभ से  कहती है शुक्रिया ऋषभ जी फिर वहां से चली जाती है निहारिका जी के पास ।
आनंद - ओय भाई ये भाभी ने थैंक्स क्यों बोला ?
ऋषभ - अपनी भाभी से ही पूछ लो ...
( इतना कहकर ऋषभ भी निहारिका जी के पास  चला जाता है )
आनंद  - सही है भाई ...अब भाभी से ही पूछना होगा ...

**************

दूसरी तरफ निहारिका जी ऋषभ और अवनी को एक साथ बिठा देती है हल्दी की रसम शुरू करने के लिए ,सबसे  पहले निहारिका जी ऋषभ को हल्दी लगाती है फिर  अवनी को  भी ....उसी तरह श्वेता और सपना जी भी हल्दी लगा देती है । अब बारी लड़के और लड़कियों की होती है , ब्वॉयज तो ऐसे चलते हुए आते है जैसे पी रखी है ।
आनंद - भाई सबसे पहले मै लगाता हूं हल्दी 

( फिर वो हल्दी लेता है और ऋषभ के गालों पर लगाने के बजाए बालो मे लगा देता है)

आनंद - (हंसते हुए ) ऊप्स सॉरी भाई 
..पता नहीं क्यों आंखे घूम रही है ??
विहान -  अभी भाई तुम्हे जग घुमाएंगे ,...अब हटो भी ...

(विहान भी हल्दी लेता है और ऋषभ के  गले पर घिस घिस कर लगाने लगता है )

ऋषभ - किस जन्म का बदला ले रहे हो ?
विहान - भाई हल्दी लगा रहा हूं .....
ऋषभ - ( घूरते हुए )लाओ तुम्हे भी लगा दू फिर 

(जैसे ही ऋषभ ..विहान को हल्दी लगाने के लिए हाथ आगे करता है जाहन्वी ..अवनी को धीरे से धक्का दे देती है जिससे  हल्दी विहान को लगने के बजाए अवनी के गालो पर लग जाती है .....

रेहान  - ( हंसते हुए ) ऊ मजा ही आ गया ......
( अनन्या ये सुन मुस्कुराते हुए थोड़ी सी  हल्दी लेती है और रेहान के गालों पर लगाकर हंसने लगती है,
रेहान - ओएमजी 😰
अर्थ - व्हाट ओएमजी 🤣 ...ये लो मेरी तरफ से भी हल्दी ..सब लोग इधर से उधर भागने लगते है ..खुशी थोड़ी हल्दी लेती है और जैसे ही आनंद के ऊपर फेंकती है .. तो वो  नीचे बैठ जाता है जिससे हल्दी  अनंत जी के सिर पर गिर जाती है ......
खुशी ये देखकर वहां से खिसक लेती  है और जैसे ही आनंद खड़ा होता है  तो अनंत जी को लगता है कि उसने ही हल्दी फेंकी उनके ऊपर तो वो आनंद को घूरती हुई नजरो  से देखते है और होटल के अंदर चले जाते है ।

(आनंद उन्हे जाते हुए देखकर कहता है )

आनंद - जान बची तो लाखों पाए ......

(बीच में ही  खुशी कहती है )

खुशी - लौट कर बुद्धू घर को आए ...ही ही।
.........

अवनी जो इतनी देर से शांत बैठी होती है कहती है बस हो गया ड्रामा 🙄... अब मुझे तो कोई हल्दी लगाओ ...
रिया - ओह .....सच मे सॉरी........
( फिर   सबसे पहले परी ...अवनी को हल्दी लगाती है उसके  बाद सभी लोग भी ..... इवान और अर्थ  को छोड़कर )
निहारिका जी - हल्दी लग गई हो   तो अब नहला दे इन्हे ....
जाहन्वी - आंटी जी बस एक मिनट वो दोनो लोग आ जाए ( मुंह फुलाए हुए डोर की तरफ देखते हुए ) हल्दी लगा ले फिर नहला देते है तब तक आप कुछ खा - पी लीजिए ।
निहारिका जी - हां अच्छा याद दिलाया बेटा ......

(फिर  वो चली जाती है )

5 मिनट निकल जाते है पर इवान और अर्थ कहीं नजर ही नहीं आते है तो जाहन्वी कहती है..आने दो पहले कुटुंगी इन लिच्चड़ लोगो को .....
( आदि ये सुन मुस्कुराता है और कहता है ) 

आदि - मै लेकर आता हूं उन्हे .......
( वो चला जाता है और अब  सब लोग अपनी अपनी बातो में लगे होते है तो अवनी धीरे से ऋषभ से कहती है वैसे शुक्रिया अपनी रिंग दिखाने के लिए वरना मै फाइंड ही " (वो अपनी बात भी पूरी नहीं कर पाई होती है की) ,अचानक  से   ऋषभ अवनी को अपनी तरफ खींच लेता है और हाथो से ढक लेता है  जिससे , वो हड़बड़ा जाती है .. इससे पहले अवनी कुछ बोले उनके ऊपर भरभरा कर हल्दी का पानी गिरता है तो सब लोग हंसने लगते है ऋषभ के इस रिएक्शन पर और  विहान कहता है ,)

विहान  - वाह भाईयो क्या तरकीब लगाई है दोनों लोगो को ऐसे  देख कर बहुत हंसी आ रही है 😁😂😍

अर्थ - ये अपुन का स्टाइल था बॉस कुछ अलग करना चाहते थे ...तो बस दोनों को एक ही बार हल्दी लगा दीए बताओ कैसा लगा ?
विहान - मजेदार ....

(तभी निहारिका जी कहती है )

निहारिका जी - बस बस बहुत हो गया मजाक ......
रेहान  - अरे माता जी अभी तो ये शुरुवात थी बस ...
निहारिका जी - नहीं मजाक बहुत हुआ अब ....

(  अवनी भी ऋषभ से अलग हो जाती हैं , फिर निहारिका जी  ऋषभ  और अवनी को दूध से नहलाती है और उन्हें अपने - अपने कमरों में भेज देती है तैयार होने के लिए , बाद में सब  लोग भी चले जाते होटल के अंदर , नहा धोकर सभी रेस्ट करते है ।  

शाम को आनंद ब्वॉयज़ को अपने कमरों मै बुलाता और कहता है भाई ये शाम सुनी सुनी नहीं होनी चाहिए ...चलो फिर से कुछ धमाल करते है .......आखिर शादी एक ही बार तो होती है और ये मौका और दिन बार बार थोड़े मिलने वाला है .... )



❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
तो मित्रो आनंद और उसकी टोली क्या धमाल करने वाली है उसके लिए आप लोगो को थोड़ा इंतजार करना होगा .....


   26
10 Comments

Gunjan Kamal

31-Mar-2022 09:16 AM

Nice part 👌

Reply

Sandhya Prakash

01-Feb-2022 12:48 PM

Very interesting khani

Reply

Inayat

14-Jan-2022 03:58 PM

हल्दी के फंक्शन में कॉमेडी कैसे लाई जाती बखूबी जता दिया आपने तो। ऋषभ अवनी और इनके दोस्त ...😂😂

Reply

Seema yadav ' sim'

24-Feb-2022 07:25 PM

Thanku ❣️❣️😘

Reply